3 और 4 दिसंबर को एचटेट परीक्षा में 3 लाख 5 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल, बोर्ड ने पूरी की सारी तैयारियां

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 02 Dec, 2022 07:44 PM

on december 3 and 4 3 lakh 5 thousand candidates

प्रदेश में 3 दिसंबर व 4 दिसंबर को आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

भिवानी:  प्रदेश में 3 दिसंबर व 4 दिसंबर को आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षाओं के लिए प्रश्र पत्रों को आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी जिला मुख्यालय से सभी जिलों में भेज दिए जाएंगे। परीक्षा के दौरान हरियाणा विद्यालय बोर्ड के मुख्यालय की तरफ से सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी।

बता दें कि बोर्ड चेयरमैन डॉ. वीपी यादव व सचिव कृष्ण कुमार ने शिक्षा बोर्ड परिसर भिवानी में पत्रकार वार्ता के दौरान किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि एचटेट परीक्षा के लिए प्रशासन की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इन परीक्षाओं में 3 लाख 5 हजार 717 परीक्षार्थी प्रदेश के 22 जिलों में बने 504 परीक्षा केंदों पर परीक्षा देंगे।

 

बोर्ड चेयरमैन डॉ. वीपी सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 के लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन कल 3 दिसंबर व 4 दिसंबर को प्रदेश भर में करवाया जा रहा है। बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि प्रदेश भर के  सभी परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के लिए 44 स्क्रीन लगाई गई हैं तथा हर छात्र को सीसीटीवी के माध्यम से भी बोर्ड नजर रखेगा। पिछले वर्ष सीसीटीवी के माध्यम से आपस में बातचीत करते लगभग 50 विद्यार्थियों को एक वर्ष के लिए वंचित किया था तथा दो विद्यार्थियों को पांच वर्ष के लिए यूएमसी केस बनाकर परीक्षा से वंचित किया गया था। उन्होंने प्रदेश भर के विद्यार्थियों से अपील की है कि वे अपनी परीक्षा अनुशासन और मर्यादा के अनुसार दे। साथ ही उन्होंने कहा कि एडमिट कार्ड पर लिखी गई हिदायतों के अनुसार परीक्षा में अपना व्यवहार रखते हुए प्रशासन को सहयोग करें। गौरतलब है कि इन परीक्षाओं में कुल तीन लाख 5 हजार 717 परीक्षार्थियों में से 2 लाख 18 हजार 33 महिलाएं व 87 हजार 678 पुरूष अभ्यार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि पीजीटी लेवल-3 की परीक्षा 3 दिसंबर को सांयकालीन सत्र में 3 बजे से 5 बजकर 30 मिनट तक होगी। टीजीटी लेवल-2 की परीक्षा 4 दिसंबर को प्रात:कालीन सत्र में 10 बजे से 12बजकर 30 मिनट तक होगी तथा पीआरटी लेवल-1 की परीक्षा सांयकालीन सत्र में 3 बजे से 5 बजकर 30 मिनट तक आयोजित होगी।

 

बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि एचटेट परीक्षा के पारदर्शी आयोजन को लेकर 172 प्रभावशाली उडऩदस्तों का गठन किया गया है तथा परीक्षा केंद्रों के नजदीक धारा 144 लगाई गई है। बोर्ड प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए राज्य के सभी जिला प्रशासन से तालमेल करने, परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने व बायोमैट्रिक जांच परीक्षण के कार्य को पूरा कर लिया हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के संचालन के लिए बनाए गए कंट्रोल व कमांड सैंटर बेहतर तरीके से कार्य कर रहे हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!